किसान एकता संघ ने सौंपा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर को ज्ञापन

 


किसान एकता संघ ने सौंपा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर को ज्ञापन" alt="" aria-hidden="true" />


इस मौके पर किसान एकता संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज दिनांक १२/३/२०२० को किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने गांव सलेमपुर गुर्जर सहित कई मार्गो को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बिल्कुल जर्जर अवस्था में पड़ी है उसकी समस्या का निदान करने के लिए मुख्य कार्यालय के नाम ज्ञापन सीनियर मैनेजर सुभाष चंद्रा को सौंपा संगठन के राष्ट्रीय सचिव लोकेश भाटी ने बताया की जब से पंचायती राज व्यवस्था खत्म हुई है तबसे गांवों का विकास रुक गया है सड़कें की बहुत खराब हालत है कई बार टूटी सड़कों की वजह से हादसे हो चुके हैं और इस सड़क की शिकायत कई बार प्राधिकरण की जा चुकी है लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने बताया कि आज किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर सुभाष चंद्रा को ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन दिया इस मौके पर बृजेश भाटी कृष्ण नागर प्रदीप भाटी सीपी सोलंकी लोकेश भाटी वेद प्रकाश अर्जुन आदि लोग मौजूद रहे